Site icon SPV

पंकज सिंह चंचल ने अपने जन्मदिन पर 101 टी बी मरीजों को बांटा पोषण पोटली एव मिठाईयां

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने अपने जन्मदिन को बड़े अनोखे ढंग से बनाया पंकज सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर क्षयरोग से ग्रसीत 101टी बी मरीजों को पोषण पोटली एवं मिठाईयां बांटकर मनाया जन्मदिन, साथ ही पंकज सिंह ने वृद्धा आश्रम में सभी वृद्ध जानो के साथ उन को खाना खिला कर एवं मिठाईयां दे कर अपना जन्मदिन मनाया।101, टी बी मरीजों को गोद जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने लिया है तथा 101 टी बी मरीजों को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने लिया है जिन को प्रत्येक माह पोषण पोटली, दिए जाने कार्य किया जाता है, लेकिन आज अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा एक अलग तरीके से अपना जन्मदिन मनाया गया है। इस कार्यक्रम में क्षयरोग विभाग के डाक्टर मिथिलेश कुमार सिंह, अनुराग पाण्डेय, सुनील वर्मा, इंद्रेश आदि उपस्थित थे,।

Exit mobile version