Site icon SPV

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाया फांसी दी अपनी जान

स्वतंत्र पत्रकार विजन*
रिपोर्ट-रवि सिंह

बखिरा/संत कबीर नगर॥ मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बखिरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलहस गांव निवासी सोनू पुत्र राजेंद्र उम्र करीब 30 वर्ष नें मंगलवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया।सुबह होने पर जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों द्वारा दरवाजे को तोड़ा गया।इस दौरान परिजनों ने देखा कि पंखे की कुंडी सें सोनू के गले में फंदे के साथ डेड बॉडी लटक रही है। शोर शरबा सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए किसी स्थानीय द्वारा घटना की सूचना कस्बा चौकी प्रभारी को दिया गया।उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह नें मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को फंदे से उतरवाया गया।विधिक कार्रवाई करने के बाद डेड बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया।थानाध्यक्ष श्याम मोहन ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा तहरीर मिला है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने कें बाद आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version