Site icon SPV

कांग्रेस ने पूछा सवाल.. नेहरू पार्क के सौंदर्यकरण में कहां लगे 8 करोड़

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर जिला कांग्रेस कमेटी निर्मला पासवान के नेतृत्व में भारत रत्न देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्ग पंडित जवाहरलाल नेहरू लाल डिग्गी पार्क के सौंदर्यकरण के नाम पर भ्रष्टाचार आरोप लगाते हुए इसकी सूचना मंडलायुक्त को दी और एक महीने पहले ज्ञापन के माध्यम से दी थी लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई न होने के बाद अपर मंडल आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह को ज्ञापन के माध्यम से चेताया गया कि सपा, भाजपा शासन काल में जो निविदा हुई है वह क्या 8 करोड रुपए कार्य का क्या हुआ जो कार्य पास में क्यों नहीं दिख रहे हैं 2018 से 6 से 7 करोड रुपए टेंडर हो गया फिर बार-बार कई फॉर्म का भुगतान क्यों किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बड़े-बड़े मोटर्स और लाखों सच का हिसाब उसे समय के अवर अभियंता से मांगा गया था 50-60 लाख का scrab कहां गया विभाग द्वारा नगर निगम स्टोर में जमा है लाल डिग्गी पार्क में संचालित करने के लिए फब्बारा म्यूजिक फाउंडेशन कराए जाने का भुगतान किया गया था इन मौके पर 4 साल में कुछ नहीं दिख रहा है मंडलायुक्त महोदय से 24 घंटे अल्टीमेट दिया गया 24 घंटे के अंदर एस्टीमेट नहीं मिला तो लाल डिग्री पार्क में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन किया है।

Exit mobile version