स्वतंत्र पत्रकार विजन।
मालती टंडन।
बिलासपुर शजर/ग्रामीण द्वारा 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई ।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी एक निर्भीक, साहसी राज नेता थी ,उन्हें किसी के सामने झुकना या देशहित में कोई समझौता करना मंजूर नही था, श्रीमती गांधी ने1971 में अमेरिका के दबाव को नजर अंदाज करते हुए पाकिस्तान को दो भागों बांट कर बंगलादेश का निर्माण करना , 1974 में परमाणु परीक्षण कर विश्व मे भारत की सामरिक वर्चस्व को स्थापित किया , ज़फ़र अली ,हरीश तिवारी ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश को आर्थिक ,सामरिक, मजबूती प्रदान की ,उन्होंने बैंको का राष्ट्रीयकरण किया, खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए हरित क्रांति ,दूध उत्पादन के लिए श्वेत क्रांति कर भारत को आत्म निर्भर बनाया,उन्होंने 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत हर वर्ग को आर्थिक और सामाजिक मजबूती दी
इनका जन्म 19 नवम्बर 1917 को इलाहाबाद में हुआ ,उन्हें रबिन्द्रनाथ टैगोर ने ” प्रियदर्शनिय ” कहा तो वही उन्हें ” आयरन लेडी ” और दुर्गा से सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,माधव ओतलवार,अभय नारायण राय,राकेश शर्मा,डॉ बद्री जायसवाल,ऋषि पांडेय,जावेद मेमन,विनोद साहू,मोती ठारवानी,जिग्नेश जैन,सीमा घृटेश,शहज़ादी कुरैशी,स्वर्णा शुक्ला,शुभ लक्ष्मी सिंह,उत्तरा सक्सेना,पार्षद शेख असलम,अजय यादव ,जगदीश कौशिक,चन्द्रहास केशरवानी,राजेश शर्मा,सत्येंद्र तिवारी,राजेश जायसवाल,अखिलेश बाजपेयी, ,शैलेन्द्र जायसवाल, गजेंद्र श्रीवास्तव,सुभाष ठाकुर,काशी रात्रे,मनोज शर्मा, हेरि डेनिएल,अयूब खान,गौरव एरी,वसीम बख्श,बबलू मगर,भजन गांधी,पुनाराम कश्यप,करम गोरख,विजय दुबे,हेमन्त दिघरस्कार,वजीर अली,रियाज कुरैशी,अतहर खान,प्रकाश मसीह,राहुल सिंह, राजीव साहू आदि उपस्थित थे।