Site icon SPV

हुकुलगंज में बोलेरो ट्रांसफार्मर से टकराई, तीन लोग घायल, ड्राइवर को आया था चक्कर

बारात चोलापुर क्षेत्र से नारायणपुर मिर्जापुर को जा रहा था

स्वतंत्र पत्रकार विजन
ब्यूरो चीफ रितेश कुमार

वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के हुकुलगंज तिराहे पर रविवार रात करीब 9 बजे एक बड़ा हादसा टल गया, जब बारात ले जा रही एक बोलेरो सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा ड्राइवर को अचानक चक्कर आ जाने की वजह से हुआ। बोलेरो चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला गांव से बारात लेकर नारायणपुर, मीरजापुर जा रही थी।
बोलेरो में पांच महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे सवार थे। हादसे में रामनगर निवासी उर्मिला देवी, प्रीति, और साहिल घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के कारण ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे इलाके की बिजली कट गई और अंधेरा छा गया। हालांकि, बोलेरो करंट की चपेट में नहीं आई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
क्षेत्रीय पार्षद बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसफार्मर को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने कई बार बिजली विभाग और प्रशासन को पत्र लिखा था, लेकिन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

घटना के बाद कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों ने वाहन को हटाने और रास्ता साफ करने में मदद की। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version