खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पं0 ने पंचायत सहायको के कार्य को लेकर सहारना की।
विकास खंड चोलापुर मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी पं0 अंशुमान सिंह, अमित कुमार विश्वकर्मा (SBMG) CO, ब्लाक कोऑर्डिनेटर सर्वजीत कुमार पटेल के नेतृत्व में पंचायत सहायकों को खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह व सहायक विकास अधिकारी पंचायत सर के हाथों कई गांव के पंचायत सहायकों को उनके कार्य से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि यह सम्मान उन्हें इन अभियानों के तहत चल रहे कार्यों के बेहतर रूप से क्रियान्वयन के लिए दिया गया था इसका मकसद ग्रामीण इलाकों में खुले में शौच को खत्म करना और साफ़-सफ़ाई को बढ़ावा देना है और ग्राम पंचायत में संचालित सभी योजनाओं का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है अच्छे कार्य करने वाले पंचायत सहायक ममता कुमारी पूरेधुरशाह, श्वेता पांडेय रूपचंदपुर, प्रिया यादव बर्थरा खुर्द, सोनल मौर्य खनुआन प्रिया गुप्ता शहडिह स्नेहा गौतम लखनपुर पिंकी उपाध्याय अजाव राधिका यादव ताला तनु सिंह महदा रिंकू रानी टीसौरा विमलेश यादव रजवाड़ी शुभम जयसवाल नियार डिह नवीन मौर्या सुल्तानीपुर अंकित कुमार सरोज हड़ियाडिह जयप्रकाश रौनाखुर्द को सम्मानित किया गया ।