Site icon SPV

चौकी प्रभारी नीरज राय ने लाइन मेन को गोली मारने की दि धमकी

स्वतंत्र पत्रकार विजन
ब्यूरो चीफ रितेश कुमार

वाराणसी क्षेत्र चोलापुर

गोसाईपुर चौकी प्रभारी नीरज राय गोसाईपुर पुलिस चौकी के पास दिनांक 08/11/2024 को एल टी लाईन गुजरने से ऐ बी केबल कट कर गिर गया था दिनांक 09/11/2024 को लाईन मेन केबल जोड़ने के लिए लाईन मेन भेजा गया था मौके पर किशन मिक्षा पुत्र नागेन्द्र मिक्षा निवासी गोसाईपुर ने केबल जोड़ने से मना कर दिया जिससे लाईन मेन ने चौकी प्रभारी से बात किया तो चोलापुर थाना प्रभारी ने बोला की चौकी प्रभारी से बात कर के चौकी पर भेजा दिया लाईन मेन चौकी पर गया वहां पर मौजूद चौकी प्रभारी नीरज राय व किशन मिक्षा दोनों मौजूद थे लाईन मेन बात करने लाग तभी चौकी प्रभारी आग बबूला हो गया लाईन मेन वहां से उठ कर अपने गाड़ी में जाकर बैठ गया तभी दौड़ कर चौकी प्रभारी ने लाईन मेन को गाड़ी में से कालर पकड़ कर घसीट कर उतार लिया लाईन मेन को मारने लगे व भद्दी भद्दी गाली व बोल की तुमको गोली मर दुगा बिजली विभाग के कर्मचारी वाराणसी कमिश्नर को चौकी प्रभारी के खिलाफ लिखित तहरी दिया कारवाई करने की गुहार लगाई है।

Exit mobile version