Site icon SPV

राधेश्याम यादव ने रचा इतिहास महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर: शिव क्लब राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन साथीपुर, मानपुर में आज टूर्नामेंट का पहला दिन था, राधेश्याम यादव गाजीपुर जनपद के युवा समाजसेवी जो हमेशा बच्चों के लिए तैयार रहते हैं और उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि महिला कबड्डी का आयोजन जनपद में कम होता है यह मेरी मुहिम है कि मैं निरंतर बच्चों के लिए खड़ा रहूंगा,गाजीपुर जनपद के लोगो को इस आयोजन का इंतजार था इस टूर्नामेंट में खेलो इंडिया, नेशनल, प्रो कबड्डी के खिलाड़ियों ने शिरकत की!इलाहाबाद, आजमगढ़, वाराणसी, बिहार, पटना, गाजीपुर की महिला टीम अपना दम दिखा रही है शिव क्लब ने इस मैच को करवाया जिसमे संजय यादव, श्याम जी,शैलेश कुमार, सोनू सिंह, रमेश सिंह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे!रेफरी अतुल राय,अनिल कुमार,राजेश यादव कंट्री मुजबुल रहमान ने निभाई!

Exit mobile version