Site icon SPV

विश्व रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन,छात्र छात्राओं ने किया पोस्टर प्रजेन्टेशन

केएमसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और दिव्या कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज का संयुक्त आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

महराजगंज जनपद के केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सहयोगी संस्थान केएमसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और दिव्या कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा विश्व रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विश्व रेडियोग्राफी दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम है जो हर साल 8 नवंबर को मनाया जाता है ताकि स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में डायग्नोस्टिक इमेजिंग, विकिरण चिकित्सा और रेडियोग्राफर की महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाई जा सके। रेडिएशन थेरेपी ने किस प्रकार लोगों के जीवन को आसान बनाया है और किस हद तक लोगों की मदद की है, केवल इन्हीं जैसे कुछ टॉपिक्स पर लोगों को जानकारी दी जाती है ताकि अगर उन्हें मदद की जरूरत है तो वह हिचके न और खुल कर सामने आ सकें। रेडियोलॉजी एक मेडिकल फील्ड है जिसमें इमेजिंग तकनीक का प्रयोग करके मानव या पशुओं के शरीर को प्रभावित करने वाली समस्याओं के बारे में पता किया जाता है। इसमें अलग अलग तरह की तकनीक उपलब्ध होती हैं जिनका प्रयोग अलग अलग शारीरिक स्थिति के लिए किया जाता है जैसे MRI, CT स्कैन, अल्ट्रासाउंड, X रे आदि। इस कार्यक्रम मे तकनीक की शिक्षा ले रहे छात्रों द्वारा सभी सुविधाओं और विकल्पों पर अपनी जानकारी साझा की गई । साथ ही रेडियोलॉजी मे काम करने वाले लोगो की चुनौतियों और समस्यों के साथ साथ सावधानियों पर चर्चा की गयी । छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभी विषयों की जानकारी साक्षा की । विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र छात्राओं की जानकारी भी परखी गयी । मुख्य अतिथि केएमसी मेडिकल कॉलेज के सीईओ डॉ. रफीक और प्रिंसिपल डाॅ भानु प्रिया ने भी संबोधित किया । आयोजन समिति ने सभी को बुके और फुल से स्वागत किया । कार्यक्रम में डॉ. रफीक सर ,प्रिंसिपल डाॅ भानु प्रिया, पैरामेडिकल एचओडी आशीष रावत, डिपार्टमेंट एचओडी दीपिका यादव, इरशाद अली, दिव्य कॉलेज एचओडी प्रतीक्षा मैम, अंजलि मैम के साथ केएमसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और दिव्या कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज के रेडियोलॉजी के छात्र छात्रायों की उपस्थिती रही । कार्यक्रम का आयोजक अखिलेश कुमार ( एचओडी, ऑप्टोमेट्री विभाग) द्वारा किया गया ।

Exit mobile version