Site icon SPV

उदयगामी सूर्य को समाजसेवी सत्येंद्र सिंह ने दिया अर्घ

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के नौली गांव स्थित उत्तर टोला नवका पोखरा पर नौली गांव निवासी समाजसेवी सत्येंद्र सिंह ने आस्था के महापर्व छठ पूजा पर समाजसेवी ने छठ व्रत रखकर छठ पूजा कर सभी व्रती महिलाओं व अपने नौली ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उगते हुए सूरज को अर्घ देकर छठ का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। भोर में छठ घाटों के रास्ते महिलाओं द्वारा गाए जा रहे उग ना सुरुज देव अरघ क बेर से गीत से गुलजार रहे। सुबह में उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा पर्व संपन्न हो गया। वहीं व्रती महिलाओं ने अर्घ्य दिया और सूर्य भगवान से सुख और समृद्धि की कामना की। छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन ढलते हुए सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाता है. चौथे दिन ऊषा अर्ध्य देने के बाद चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार का समापन हो जाता है. भक्त छठी मईया से अगले साल फिर से आने की कामना करते हैं. आज व्रती महिलाये पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य की वंदना कर छठी मईया से सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद मांग रही हैं। इस छठ पूजा पर्व के अवसर पर समाजसेवी सत्येंद्र सिंह ने सभी व्रती महिलाओं का आभार प्रकट किया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। थाना रेवतीपुर उपनिरीक्षक लल्लन यादव अपने दलबल के साथ विभिन्न घाटों पर निगरानी करते नजर आए ताकि श्रद्धालुओं को किस प्रकार के असुविधा न हो

Exit mobile version