Site icon SPV

नकहा रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गर्डर गिरा: एसएसबी इंस्पेक्टर की मृत्यु, एक अन्य गंभीर घायल

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर अवगत कराना है कि आज सुबह लगभग 9:40 बजे गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा जंगल रेलवे स्टेशन के पास स्थित गेट संख्या 05 स्पेशल के समीप, मित्तल ब्रदर्स कंपनी द्वारा गतिशक्ति विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर एक गंभीर हादसा हुआ। हाइड्रा क्रेन के माध्यम से लोहे का भारी गर्डर उठाते समय अचानक चेन टूटने से गर्डर नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में एसएसबी के निरीक्षक विजेंद्र सिंह कोठारी (उम्र लगभग 45 वर्ष), जो एसएसबी सेक्टर हेडक्वार्टर फर्टिलाइजर चिलुआताल गोरखपुर में नियुक्त थे,गर्डर के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मृत्यु को प्राप्त हुए।उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे मनय कुंडू को गंभीर चोटें आईं और उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, आरपीएफ और जीआरपीएफ के अधिकारी बचाव कार्य में तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने निरीक्षक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है उल्लेखनीय है कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान मार्ग पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।

Exit mobile version