Site icon SPV

छठ महापर्व पर्व पर धराधाम परिवार ने जलाया एक दीया शहीदों के नाम

हजारों श्रद्धालुओं ने दिया डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य

काव्य संध्या में बही काव्य की धार

स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्वयं शाही

गोरखपुर
आस्था के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर एक तरफ जहां हजारों महिलाओं द्वारा क्षेत्र में स्थित भस्मा मेला मैदान निकट तालाब में सूर्य को अर्घ देकर अपने इष्ट से सर्व कल्याण के लिए प्रार्थना की वही धराधाम इंटरनेशनल परिवार द्वारा शहीदों के सम्मान एवम विश्व कल्याण के लिए एक दिया शहीदों के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर दीपोत्सव किया गया जो काफी चर्चा में रहा।
इस अवसर पर धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ ने कहा कि छठ लोगो के आस्था का पर्व है ।जो लोगो मे धर्म एवम अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए निरन्तर प्रेरित करता है।कार्यक्रम का संचालन गुरु पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कौड़ीराम सतेंद्र पाल सिंह,प्रभारी चिकित्साधिकारी डा सन्तोष कुमार वर्मा, वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर डा विनय श्रीवास्तव , कृपा शंकर राय , डा एहसान अहमद, आकिब अंसारी ,शायर ई मिन्नत गोरखपुरी आसिया सिद्दीकी आदि की गरिमा मई उपस्थिति रही।
इस दौरान डा. संतोष ,डा विनय एवम संत सौरभ द्वारा छठ मां की प्रतिमा का पट खोला गया।
ख्याति लब्ध शायर ई मिन्नत गोरखपुरी एवम आसिया सिद्दीकी की रचना सुनकर लोग मंत्रमुघ हो गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक गुरु पाण्डेय, दीपक पाण्डेय,गौतम पाण्डेय , साधू शरण यादव युवा नेता अमित पाण्डेय,फणीश पाण्डेय,लक्ष्मी शंकर पाण्डेय,उमेश तिवारी कमला आई टी आई,,सोमनाथ पाण्डेय धराधाम ,हर्ष तिवारी मंटू जायसवाल, साध्वी श्वेतिमा माधव प्रिया बाल व्यास,बाल भक्त सौराष्ट्र आदि का काफी योगदान रहा

Exit mobile version