Site icon SPV

विधायक राजेश त्रिपाठी ने नवनिर्मित आँगन बाड़ी और खेलकूद मैदान की बाउण्ड्री का लोकार्पण कर किया पौधारोपण

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा पारसिया में नवनिर्मित आंगनबाड़ी और खेल कूद के मैदान का उद्घाटन विधायक राजेश त्रिपाठी द्वारा किया गया साथ ही सरयू अमृत महोत्सव के तहत सम्राट अशोक मौर्य स्मृति में पूरे चिल्लुपार के सभी २९ न्याय पंचायतों में होने वाले माँ के नाम एक पेड़ वृहद् वृक्षारोपड़ अभियान के तहत विधायक ने गोला ब्लॉक के ग्राम सभा परसिया मिश्र में अपने मित्र मण्डल और भाजपा संगठन के साथियों संग वृक्षारोपण कर बाग लगाया| इस दौरान विधायक राजेश त्रिपाठी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का सरयू महोत्सव अलग रूप ले लिया है अब संस्कृति और पर्यावरण के संरक्षण का मुख्य उदद्देश्य बन गया है उसी क्रम मे वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है| आज हम आपके लिए नहीं आये हैं आपके आने वाले बच्चों के लिए और आने वाले नस्लों के लिए आप सब के बीच आया हूँ | जिस तेज़ी से पेड़ कट रहे है आने वाले समय में आक्सीजन की भारी कमी होने वाली है| पर्यावरण में तेज़ी से बदलाव हो रहा है इसी लिये हम आप सब आपके बीच वृक्षारोपण अभियान के तहत बाग लगाने आया है| इस अभियान को जन जागरण बनाने के लिए हम आप सभी का आह्वान करने आये है कि इस वृक्षारोपण को ट्री गार्ड के साथ अपने माँ के नाम एक पेड़ लगायें जिससे पेड़ की सुरक्षा भी हो सके |इस अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओ गोला दिवाकर सिंह , संतोष मिश्रा बबलू प्रधान, विपिन मिश्रा , स्वतंत्र सिंह, प्रशान्त शाही, मनोज मल्ल, जय प्रकाश मिश्रा, शीला देवी प्रधान, रजनी शुक्ला , हरीशंकर तिवारी , संजय विध्वकर्मा, घनश्याम मिश्र, नरसिंह, चंद्रभूषण मिश्रा प्रधान, जगदीश ओझा, बृजभूषण मिश्रा, जोगेंद्र मिश्रा, मनोज तिवारी, आदित्य मिश्रा, लक्ष्मीलता, रंजित त्रिपाठी,शांति मिश्रा के साथ समस्त क्षेत्र वासी मौजूद रहे |

Exit mobile version