Site icon SPV

उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव बने निरीक्षक: पुलिस अधीक्षक ने तीन स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर । जिले के मटेहूं पुलिस चौकी प्रभारी के पद पर नियुक्त उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव को पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक पद पर पद चिन्ह लगाकर पदोन्नति की गई। दरअसल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराधियों को कड़ी कार्रवाई करने को लेकर देवेंद्र सिंह यादव को पदोन्नति मिली दरअसल उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव की जिस क्षेत्र में भी तैनाती रही वहीं उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी के साथ कार्य किया पीड़ित को न्याय देने के साथ अपराधी पर कड़ी कार्रवाई की नतीजा आया हुआ कि उन्हें उप निरीक्षक पद से निरीक्षक पद पर प्रोन्नति दी गई ।पुलिस अधीक्षक ने कहा की कर्मचारियों की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा से प्राप्त होती है पदोन्नति एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो किसी कर्मचारी के कार्य में उन्नति को दर्शाती है या आमतौर पर नौकरी में कुछ स्तर पर पदस्थापना वेतन बृद्धि और अधिक जिम्मेदारियां के साथ जुड़ी होती है । जबकि पदोन्नति कर्मचारियों के लिए न केवल पेशावर विकास कौशल होती है बल्कि यह उन्हें मेहनत और समर्पण की उपलब्धि है ।पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने नसीहत की हमेशा अपने कर्तव्य का पालन करते रहेंगे। लोगों को न्याय दिलाएंगे तथा अपराधी को कार्रवाई करेंगे अपने कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शित को निर्धारित लक्ष्यो को प्राप्त करने की कोशिश करें।

Exit mobile version