Site icon SPV

थानाध्यक्ष ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, ग्राम प्रधानों से किया सलाह मशविरा

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर छठ महापर्व पर क्षेत्र में बने घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचने वाली श्रद्धालु महिलाओं,और उनके साथ बच्चों और परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने सबसे अधिक आबादी वाले नगर पंचायत उनवल में नगर अध्यक्ष तथा गांवों के ग्राम प्रधानों अथवा प्रतिनिधियों से सलाह मशविरा किया। इस दौरान छठ घाटों पर अचानक लोगों की भीड़ बढ़ने पर अप्रत्याशित दुर्घटनाओं की आशंकाओं से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाने पर चर्चा की गई। ग्रामप्रधानों समाजसेवियों से राय शुमारी के बाद छठ घाटों पर होने वाली महिलाओं की भीड़ में अनावश्यक अवांछित तत्वों को दूर रखने और घाटों पर विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीमों को तैनात रखने की योजनाएं बनाईं और गईं। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में इस वर्ष गांवों कस्बों और नगर में कुल 51 स्थानों पर छठ घाट बनाए गए हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर पुलिस टीम को सतर्क और चौकन्ना रहने तथा दुर्घटना की स्थिति में तत्काल उपचार और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने से संबंधित हिदायतें दे दी गईं हैं। साथ ही साथ ग्रामप्रधानों और सोशल लोगों से भी व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई|

Exit mobile version