Site icon SPV

एम्स के आयुष विभाग द्वारा धन्वंतरि पूजन और रोगी जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर आयुष विभाग द्वारा धन्वंतरि पूजन और आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में रोगी जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन 29 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:00 किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देना था, बल्कि रोगियों और समाज को आयुर्वेद की महत्ता से भी अवगत कराना था। डॉ. तेजस पटेल (प्रभारी, आयुष विभाग) ने अपने संबोधन में धन्वंतरि पूजन की महत्ता और आयुर्वेद दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग ने अब तक 50000 बाह्य रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार किया है, जो विभाग की एक महत्वपू महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मुख्य अतिथि, डॉ. अजय सिंह (कार्यकारी निदेशक,एम्स गोरखपुर) ने टीम आयुष को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। अपने भाषण में उन्होंने आयुर्वेद और आयुष की आधुनिक युग में प्रासंगिकता पर चर्चा की। उन्होंने सुझाव दिया कि आयुष विभाग को समग्र चिकित्सा (इंटीग्रेटिव मेडिसिन) की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए और आयुष ब्लॉक के अमृत फार्मेसी के माध्यम से आयुर्वेदिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही,उन्होंने जड़ी-बूटी उद्यान के रखरखाव पर विशेष बल दिया।कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार सौरभ (डीन, परीक्षा विभाग), डॉ. एच. एल. भल्ला (प्रोफेसर,फार्माकोलॉजी), डॉ. पल्लवी (आयुर्वेद विशेषज्ञ) सहित आयुष विभाग और एम्स गोरखपुर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version