Site icon SPV

धनतेरस पर्व पर सजे बाजार लोगों ने की जमकर खरीददारी

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला क्षेत्र में मंगलवार को धनतेरस पर्व पर बाजार पूरी तरह सजे रहे। और ग्राहकों की भीड़ लगी रही।लोग अपने विभिन्न प्रकार के सामानों को खरीदने में मशगूल दिखे। धनतेरस पर यह परम्परा है कि कुछ न कुछ सामानों की खरीदारी किया जाता है,जो शुभ होता है ।बताते चले दल कि धनतेरस पर्व जिसका बहुत ही महत्व है।मां लक्ष्मी की कृपा सब पर बनी रहती है।सुख-समृद्धि खुशहाली और रोशनी का प्रतीक का पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है। जिसे धन त्रयोदशी भी कहा जाता है। इस दिन विशेष रूप से धन्वंतरि की पूजा की जाती है जो आयुर्वेद के देवता और धन के अधिपति माने जाते हैं।इस दिन सोना चांदी बर्तन वाहन जमीन घर आदि वस्तुएं खरीदना श्रेष्ठकर रहता है।इस पर्व पर दूर-दूर से लोगों का बाजारों में पहुंचकर भीड़ भाड़ के बीच खरीदारी किया। बाजारों में भारी भीड़ लगी रही। बर्तन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक के सामानों पर ऑटो मोबाइल की दुकानों पर मिठाई की दुकानों लाई गट्टो फ्रिज सिलाई मशीन ज्वेलर्स फूल माला कैलेंडर तस्वीर आदि विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों पर लोगों की चहल पहल बना रहा श्रद्धालुओं ने विभिन्न प्रकार की बनी मां लक्ष्मी भगवान गणेश व हनुमान जी महाराज की मूर्तियों का खरीदारी किया और दीया कलश आदि भी बाजारों में मौजूद रहे। जहां पर ग्राहकों ने अपने आवश्यकता अनुसार इन वस्तुओं को खरीदा।

Exit mobile version