स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर मंगलवॉर की देर शाम गोला उपनगर में फ्लैग मार्च पर निकले एसडीएम व सीओ गोला के नेतृत्व में भारी पुलिस फौज के साथ धनतेरस के दिन आसन्न दीपावली त्यौहार को भी देखते हुए गोला ब्लॉक मुख्यालय पर पहुचे।जहां सामने स्थित खेल मैदान में लगे पटाका दुकानो का स्थल निरीक्षण किया।साथ ही एसडीएम व सीओ ने पटाखे के दुकान पर आग लगने के बचाव के लिए पानी, बालू, फायर ना रहने पर नाराजगी जताते हुए लाईसेंस रद्द करने व पटाखे के दुकान ना लगाने की हिदायत दिया ।और स्पष्ट शब्दों में कहा कि एक दुकान से दूसरे दुकान की दूरी चार मीटर की होगी।और दुकानों परअगर आग सेबचाव के सामान नहीं मिले तो रखने की अनुमति नही होगी ।