स्वतंत्र पत्रकार विजन
पी एन पाण्डेय
लखनऊ उत्तर प्रदेश
नगर के आशीर्वाद मैरिज लॉन में राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन व सम्मान समारोह में भारत सहित नेपाल के साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
कथाकुंज साहित्य सेवा परिषद द्वारा अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह एवम सौहार्द शिरोमणि संत मानद कुलपति डा सौरभ ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया व सम्बोधन में कार्यक्रम के आयोजन व उद्देश्य की सराहना की व महँदीबाग के संरक्षण हेतु सरकार के प्रयास की जानकारी दी।
उन्हें कथाकुंज द्वारा सम्मानित भी किया गया,
गोरखपुर से पधारे धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख मानद कुलपति डॉक्टर सौरभ जी ने केतकी फूल के विषय मे बहुत सुंदर व्याख्या की उन्हें भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान प्रदान किया गया।
शिशाविद डॉक्टर एहसान अहमद पीसीएस ई को भी सम्मान दिया गया
साथ ही कवि सम्मेलन में अर्चना द्ववेदी अयोध्या व रुचि गुप्ता बरेली के सन्चालन में ,डॉक्टर सौरभ गोरखपुर,विजय लक्ष्मी शुक्ला सिंगरौली,एकता गुप्ता उन्नाव,
नैना साहू सीतामढ़ी,
शिवा त्रिपाठी बस्ती,अस्मिता पटेल नेपाल ,अंकित चक्रवर्ती पीलीभीत,संजय परगाई नैनीताल,सुमित जोशी अल्मोड़ा,
दीपचंद गुप्ता फतेहपुर, ने काव्य पाठ किया व इन सभी को क्रमशः केतकी व गोमती रत्न भी प्रदान किया गया जो नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने प्रदान किये।
कार्यक्रम में प्रशांत मिश्र,हरेंद्र वर्मा,आखिलेशश गुप्त,आकाश सैनी,गौरव गुप्ता, बाबूराम पाठक,सहित नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।