स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फ खाना पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने किया बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने दीपावली के पूर्व वेतन बोनस महंगाई भत्ता और पेंशन दिए जाने के मुख्यमंत्री के ऐलान का हृदय से स्वागत किया अपने संबोधन में अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद जिन्होंने कर्मचारियों की पीड़ा को समझा और उसे पूरा किया। दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों को बोनस, महंगाई भत्ता और अग्रिम वेतन की घोषणा की गई है। हम मुख्यमंत्री के इस निर्णय की सराहना करते हैं। हम मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि शेष लंबित मांगों को भी पूरा किया जाए, जिनमें शामिल हैं। निलंबित भक्तों के बहाल किया। जाए, वेतन विसंगति को दूर किया जाए, सभी विभागों में पदोन्नति की कार्रवाई पूरी की जाए, सभी विभागों में रिक्त पड़े स्थान पर नियमित कर्मचारियों को भर्ती किया जाए, एकीकृत पेंशन व्यवस्था के स्थान पर- पुरानी पेंशन बहाल किया जाए इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, पंडित अशोक पांडेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजेश कुमार मिश्र, वरूण बैरागी,अनूप श्रीवास्तव, इजहार अली, बंटी श्रीवास्तव आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।