स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाज़ीपुर। विकास भवन कार्यालय कक्ष में आज जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण (01 से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान (11 से 31 अक्टूबर के अन्तर्गत चतुर्थ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होने स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों को माइक्रोप्लान के अनुसार अभियान की शत-प्रतिशत मॉनिटरिंग करते हुए कार्य करने और अभियान को सफल बनाने तथा प्रदेश मे अन्य 22 जिलो की तरह प्रथम स्थान आने पर बधाई दी तथा सम्बन्धित विभागो को आगे के दिनो मे भी अपने माइक्रोप्लान अनुसार समन्यव बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों खासकर उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग, नालियों की साफ-सफाई, जल जमाव की स्थिति व गंदगी पैदा न होने देना आदि जनमानस से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण पर विशेष रूप से ज़ोर दिया जाय। बैठक मे उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के बीच आपसी तालमेल के साथ कार्य तथा जनपद को प्रदेश मे प्रथम स्थान पर लाने पर बधाई दी। बैठक मे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जे0 एन तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, अधीशासी अधिकारी नगर पालिका अमिता वरूण, सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थि थें ।