Site icon SPV

गोपालपुर से बारानगर सड़क मार्ग का नही हो सका जीर्णोद्धार सड़क पर बने गढ्ढो से राहगीरों के छूटते है पसीन

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर सूबे के मुखिया का स्पष्ट निर्देश था कि अक्टूबर तक सड़को पर बने गढ्ढो की भराई हो जानी चाहिए।सड़क पर बने गढ्ढे नही दिखने चाहिये ।अगर शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी।लेकिन सरकार के इस आदेश का कोई मतलब सड़क निर्माण विभाग के लोगो पर नही दिखा। मुख्यमंत्री के गृह जनपद के दक्षिणाचल में स्थित तहसील गोला क्षेत्र में गोला से उरुवा जाने वाली मुख्य सड़क पर गोपालपुर से बारानगर होते धुरियापार जाने वाला सड़क मार्ग आज भी गढ्ढो में तब्दील पड़ा हुआ है।इस सड़क मार्ग पर गोपालपुर से लगभग 7 किमी दूर सुप्रसिद्ध बीर कालिका माता का मंदिर सरयू नदी तट पर स्थित है। जहां दूर दूर से लोग स्न्नान करने व माता जी का दर्शन करने पहुचते है। लेकिन इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीर सरकार को कोसते नजर आते है।लोगो का कहना है कि मुख्य मंत्री जी के स्पष्ट आदेश के बाद भी बिभाग के लोगो की नजर क्या इस सड़क मार्ग पर नही पड़ा। आखिर इस सड़क मार्ग पर बने गढ्ढो की भराई होगी कब।यह एक यक्ष प्रश्न शासन व प्रशासन पर खड़ा पड़ा है। पिचिंग का कार्य तो दूर रहा लेकिन गढ्ढो की अगर भराई कर दिया गया होता तो सम्भवतःराहगीरों को तकलीफ नही उठाना पड़ता।शासन व प्रशासन की इस ब्यवस्था से क्षेत्र के लोगो मे भारी असंतोष ब्याप्त है।क्षेत्र के लोगो ने सरकार से यह मांग उठाई है कि गोपालपुर से धुरियापार जाने वाले सड़क मार्ग को तत्काल गढ्ढा मुक्त कराया जाय।

Exit mobile version