स्वतंत्र पत्रकार विजन
अभय नाथ दूबे
संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा जय प्रकाश दूबे द्वारा आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज,छठ पूजा, लक्ष्मी गणेश प्रतिमा विसर्जन वर्ष 2024 आदि को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु थाना स्थानीय के सम्भांत व्यक्तियों व व्यापारियों के साथ गोष्ठी कर आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत अपील किया गया कि वे अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरें जरुर लगवाएं और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखें, अपने अपने घरों, कालोनियों पर भी सीसीटीवी कैमरें जरुर लगवाएं जिससे कि अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके, आपका यह छोटा सा प्रयास कानून व्यवस्था बेहतर करने में बहुत कारगर होगा ।