Site icon SPV

गाजीपुर उत्पादन क्षेत्र में शासन द्वारा 300 करोड़ निवेश किये जाने लक्ष्य निर्धारित, डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश

रिपोर्ट गुड्डू यादव

गाजीपुर। 23 जनवरी को जनपद स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, 2023 प्रस्तावित है, जिसके सम्बन्ध में बुधवार को इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी बैठक राइफल क्लब में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हई।
बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद में एम0एस0एम0ई0 उत्पादन क्षेत्र में शासन द्वारा 300 करोड़ निवेश किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष अभी तक 48 निवेषकों द्वारा 226.38 करोड़ प्रदेश सरकार की वेबसाइट निवेष सारथी पर पंजीकरण किया गया है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देष दिया गया कि एम0एस0एम0ई0 उत्पादन क्षेत्र में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 300 करोड़ के साथ सेवा क्षेत्र को सम्मिलित करके जनपद में 500 करोड़ निवेश कराया जाय। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों क्रमषः सहायक आयुक्त, जिला उद्यान अधिकारी, दुग्ध विकास अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, परियोजना अधिकारी, नेडा, उप निदेषक, कृशि, गाजीपुर/एल्पीडा, अग्रणी जिला प्रबन्धक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, जिला अग्नि समन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड, वाराणसी, जिला विपणन अधिकारी, गाजीपुर, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औशधि प्रषासन, गाजीपुर, अधिषासी अभियंता, विद्युंत वितरण खण्ड प्रथम (नोडल) गाजीपुर को निर्देष दिया गया कि एक करोड़ से अधिक निवेष करने वाले निवेषकों का एन0ओ0सी0 लाइसेंस हेतु प्राप्त आवेदन पत्र एवं इसके अतिरिक्त आपके संज्ञान में कोई निवेषक आये तो, इसकी सूची तैयार कर मो0नं0 सहित कार्यालयः उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर को दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें साथ ही उद्यमियों से अपील की गयी कि आपके संज्ञान में जो भी निवेषक हों उनकी भी जानकारी उपायुक्त उद्योग को देने का कश्ट करें।
अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को निर्देष दिया गया कि कार्यक्रम हेतु अपने-अपने विभाग का प्रमुख बिन्दुओं की पी0पी0टी0 16 जनवरी तक तैयार कर उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध करायें, जिससें उद्यमियों को नीतियों एवं प्रोसीजर की जानकारी मौके पर प्राप्त हो सके। उपायुक्त उद्योग को निर्देष दिया गया कि निवेषको की जानकारी प्राप्त करने हेतु उप जिलाधिकारी, सैदपुर/आई0आई0ए0 अघ्यक्ष एवं जहॉ भी निवेष की संभावना हो उनके साथ बैठक कराकर अधिक से अधिक निवेष हेतु निवेष सारथी पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिष्चित करें।

Exit mobile version