Site icon SPV

रेवतीपुर थाना क्षेत्र में चला बैंक चेकिंग अभियान

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र में आज थानाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय द्वारा बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सभी बैंकों में संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की गहनता से जांच की गई इसके साथ ही पुलिस ने आम जनता को धोखाधड़ी जालसाजी और ठगी से बचाव के उपाय के प्रति जागरूक किया। इस अभियान का उद्देश्य सुरक्षा का भाव जागृत करना था, ताकि लोग बिना किसी डर के अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सके । पुलिस ने नागरिकों को सुरक्षित और निडर माहौल में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया थानाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय ने अपने थाना क्षेत्र की विभिन्न बैंक शाखाओं, एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर बैंकों के अंदर-बाहर व आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों का चेकिंग व पूछताछ की गई। व सीसीटीवी कैमरा, सायरन व सुरक्षागार्ड आदि के बारे में जानकारी ली गयी । बैंक डियूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिये गये ।

Exit mobile version