Site icon SPV

गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में गोबर से निकाला रोजगार का रास्ता

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफी, पीपीगंज में एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है। यहां ग्रामीण महिलाएं देसी गाय के गोबर से दीये, धूपबत्ती, संभ्रानी कप और सजावटी उत्पाद बनाकर न केवल अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे रही हैं।केंद्र की गृह वैज्ञानिक डॉ श्वेता सिंह के मार्गदर्शन में महिलाएं इन उत्पादों को तैयार कर रही हैं। हिंदू धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है और गोबर को शुभ माना जाता है। इसी धार्मिक मान्यता का लाभ उठाते हुए महिलाएं इन उत्पादों को बनाकर बाजार में बेच रही हैं।

Exit mobile version