Site icon SPV

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा तीन छात्रों का भविष्य, रूपेश श्रीवास्तव ने की बड़ी मांग

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उतर प्रदेश जनपद शाखा गोरखपुर के कैम्प कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य मुद्दा ITI कालेज लोहरपुरवा कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का था। बच्चे अपना शुल्क जमा कर दिए जो कि टीचर ज्यादा रुपए माग रहा था जितना शुल्क लगता है बच्चों ने उतना शुल्क जमा किया बच्चों ने गेहूं बेच कर पैसे दिए अध्यापक ने पैसे ले लिया बच्चों का प्रवेश पत्र नहीं आया इस क्रम रूपेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है जो ITI कैम्पियरगंज लोहरपुरवा गोरखपुर के वेल्डर ट्रेड के छात्र के साथ बैक पेपर के नाम पर धन उगाई के लिए भविष्य के साथ खिलवाड़ किया साथ ही छात्रों का वर्ष भी बर्बाद हुआ अंत ‌मुख्यमंत्री ITI के मुखिया एवं संदिग्धों की जांच करा कर उन्हें जेल भेजे।

Exit mobile version