स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर रामनगर से भलुआन मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत नेवरा से ग्राम पंचायत पाल्हिपार के राजस्व टोला मठिया को जोड़ने वाली करीब पांच सौ मीटर खड़ंजा मार्ग जो जर्जर स्थित में है। उसे शासन प्रशासन से पिच कराने की मांग किया है। मठिया गांव की सेता दुसाद, गोलू दुसाद, दूर्बल्ली, रमाशंकर यादव, मारकण्डेय नायक, राम नरेश नायक, राहुल नायक, दूर्गेश नायक, सुग्रीव, कन्हैया आदि ने बताया कि जानीपुर, रामनगर, भलुआन आने-जाने के लिए हम लोगों का यही एक मुख्य मार्ग है। यह पांच सौ मीटर खड़ंजा मार्ग पतला है। जिस पर दो गाड़ी एक साथ पार नही हो सकती है। बर्षात के मौसम में तो और समस्या उत्पन्न होती है। लोग अपनी बाइक या कार को लेकर फिसलकर खेत में उतर जाते हैं। इस सड़क को पिच कराने के लिए गांव के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक से लेकर सांसद तक अर्जी लगाया । लेकिन आज तक इस सड़क की किसी ने सुध नही लिया। जबकि आज उत्तर प्रदेश सरकार में हर ग्राम सभा की मुख्य सड़क सीसी या पिच रोड बन गयी है। लेकिन हमारा गांव खड़ंजे तक सिमट कर रह गया है.