Site icon SPV

शिक्षा ग्रहण करने में अब आय नहीं है बाधा,केनरा बैंक द्वारा शिक्षा ऋण के लिए आईटीएम में लगा चौपाल

छात्र—छात्राओं को जानकारी देकर किया गया जागरूक

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

महराजगंज जनपद के उच्च शिक्षण संस्थान आईटीएम के प्रांगण में शनिवार को छात्रों को एजुकेशनल लोन के बारे में जानकारी देने हेतु चौपाल लगाया गया। इस चौपाल के माध्यम से छात्रों को ये बताया गया कि कैसे धन के अभाव में भी बैंक के सहयोग से उच्च शिक्षा के सपने को साकार कर सकता है। एजुकेशनल लोन की सहूलियत तथा उसके सुगमता के बारे में छात्रों को अवगत कराया गया। जो छात्र धन के अभाव के कारण बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं उन्हें कैसे पढ़ाई पूरी करने में मदद की जा सकती है। इस पर भी केनरा बैंक महराजगंज के शाखा प्रबंधक ने प्रकाश डाला।
इस अवसर पर केनरा बैंक महराजगंज के वरिष्ठ प्रबंधक अजय प्रताप यादव तथा राजीव , आईटीएम के निदेशक डा सैय्यद सालिम सईद, आईटीएम आयुर्वेदिक कालेज के प्राचार्य डा० एच एन डे,विशेष शिक्षा संकाय के प्राचार्य अवनीश कुमार मिश्र, डा अब्दुलकरीम,कार्यक्रम संयोजक यांत्रिक अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष नूरुद्दीन खान, कुलसचिव प्रो अमित कुमार श्रीवास्तव,डा पुष्पांजली गौतम, उपनेश कुमार,सहायक आचार्य आनन्दिता सिंह,सीओई अमित कौशल आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version