स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर।सैदपुर थानाक्षेत्र के डहरा में तेज रफ्तार कार व ट्रैक्टर की बेहद भयानक टक्कर हो गयी। जिसमें एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों का इलाज वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए, वहीं कार के अगले हिस्से के भी परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात में तेज रफ्तार कार जा रही थी, तभी डहरा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कार टकरा गई। जिसमें कार के अगले हिस्से के जहां बुरी तरह परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रैक्टर 2 टुकड़ों में बंट गया। घटना में कार सवार जंगीपुर के देवकठिया निवासी 24 वर्षीय नितेश सिंह यादव पुत्र भोलू यादव, नोनहरा निवासी 25 वर्षीय बंटी पुत्र रामविलास, ग़ाज़ीपुर घाट निवासी 26 वर्षीय संचित यादव पुत्र संजय यादव व नागतारा निवासी 22 वर्षीय सीपी यादव बुरी तरह घायल हो गए। सभी को फौरन पुलिस ने सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहाँ से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना में कार को पुलिस ने सुबह थाने पहुंचाया, वहीं 2 टुकड़ों में बंटे ट्रैक्टर की हालत ऐसी हो गयी थी कि उसे थाने तक नहीं लाया जा सका।