स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष बरेसर अपने मय पुलिसकर्मी के साथ न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमान्तीय वारण्ट के गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में सम्बन्धित वारंटी मुन्ना मुसहर पुत्र शिवमुनी मुसहर उम्र करीब 50 वर्ष ग्राम0 बाराचवर थाना कुरीमुद्दीनपुर हाल पता ग्राम सागापाली दयाल सिंह थाना बरेसर कि काफी दिनों से फरार चल रहा था । ये गैंगेस्टर का अपराधी भी रह चुका है, वारंटी के घर पर दबिश दी गयी तो वारण्टी अपने घर पर मौजूद मिला । जिसे न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट दिखाकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।