Site icon SPV

जन शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक किया जाये- डीएम

सदर तहसील में डीएम, एसएसपी ने फरियादियों की सुनी फरियाद 104 फरियादी फरियाद लेकर आए दस का किया गया निस्तारण

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर सदार तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई आज सदर तहसील में 104 फरियादियों ने अपनी अपनी फरियाद जिलाधिकारी व एसएसपी के समक्ष प्रस्तुत किये 10 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष बचे हुए मामलो को अगले तहसील समाधान दिवस से पहले निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी कृष्णा करूण्ेाश ने निर्देश दिये कि अधिकारी गण जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है और जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथकिता है। आए हुए मामलों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर शिथिलता नही होनी चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित है।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर सदर तहसील में कुल 104 मामले आयें जिसमें से 10 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। जिलाधिकारी ने विगत सम्पूर्ण समाधान दिवस में निस्तारित मामलों के सत्यापन कराकर शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच भी कराया जिससे शिकायतकर्ताओ ने शिकायत के निस्तारण पर सन्तोष व्यक्त किया अन्य शिकायत कर्ता ने अंशिक निस्तारण बताया। जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि वह स्वयं मौक पर जाकर शिकायतो का निस्तारण कराकर उनको रिर्पोट प्रस्तुत करे। जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापरक किया जाये। शिकायतों के गुणवक्तापरक निस्तारण न होन पर कठोर कार्यवाही किया जायेगा। उन्होने ने कहा कि सभी अधिकारी नियमित भ्रमण करते रहे। जनता के शिकायतो का निस्तारण स्वयं करे अधीनस्थ पर छोडे। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने निर्देश दिया कि आगामी त्यौहार दीपावली व छठ त्योहारों को दृष्टि गत रखते हुए एसडीएम एवं सीओं क्षेत्र का नियमित भ्रमण करते हुये सड़क के गढ़े बिजली के तारो आदि की व्यवस्था को ठीक कराये और रात्रि में भ्रमण करते हुये अपनी रिर्पोट दे।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी गण सीडीओ संजय कुमार मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक सिंह एसओसी शशिकांत शुक्ला सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह सदर तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह नायब तहसीलदार हिमांशु सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version