Site icon SPV

बेलरायां चीनी मिल के निर्विरोध उपाध्यक्ष बने सुच्चा सिंह,जमकर बजे ढोल-नगाड़े

*चुनाव को सकुशल निपटाने में आरओ भारत प्रसाद और एआरओ अनुज अवस्थी की रही बड़ी भूमिका

स्वतंत्र पत्रकार विजन
वीके मिश्रा

लखीमपुर खीरी।
तराई क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली सरजू सहकारी चीनी मिल में हुए गन्ना समिति के चुनाव में शुरुआत में काफी उठापटक रही।डेलीगेट के नामांकन और चुनाव पर विवादों का भी साया रहा।लेकिन अंत भला तो सब भला की तर्ज पर पुलिस- प्रशासन ने संचालकों से लेकर वायस चेयरमैन तक इस पूरी चुनाव प्रक्रिया को सकुशल निपटाकर राहत की सांस ली है।शुक्रवार को चीनी मिल के उपाध्यक्ष पद पर चुनाव होना था। भाजपा की तरफ से सुच्चा सिंह को उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया था।उपाध्यक्ष पद के नामांकन के बाद चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी थी लेकिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक नामांकन का समय खत्म होने तक किसी भी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।इस वजह से सुच्चा सिंह को सरजू सहकारी चीनी मिल का निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित कर दिया गया।उपाध्यक्ष बनने के बाद सुच्चा सिंह के कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा गया।लोगों ने ढोल ढोल नगाड़े से उनका स्वागत किया।

Exit mobile version