Site icon SPV

कलश यात्रा के साथ नौली गांव मे नौ दिवसीय रूद्रांबिका महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। रेवतीपुर क्षेत्र के नौली में शिव काली मंदिर उत्तर टोला गंगहर परिसर में आज नौ दिवसीय रूद्रांबिका महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पहले दिन आज वेदाचार्य डॉक्टर धनंजय पांडेय और भागवत आचार्य कन्हैया द्विवेदी के नेतृत्व में चार किलोमीटर पैदल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे आदि मौजूद रहे। इस दौरान कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में चल रहे श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नाचते हुए चल रहे थे । साथ ही गगन भेजी जयकारे लगा रहे थे जिससे माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया यह पैदल कलश शोभायात्रा में हाथी घोड़ा भी चल रहे थे। कलश में जल भरी और यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद मंडप पूजन कन्या पूजन भी वैदिक मंत्रोच्चार के जरिए संपन्न हुआ। आयोजन कर्ता के अनुसार प्रतिदिन दोपहर दो बजे से संगीतमय में भागवत कथा का आयोजन होगा। इस महायज्ञ का समापन 25 अक्टूबर को भंडारे के साथ समापन होना सुनिश्चित है। इस दौरान वेदाचार्य डॉक्टर धनंजय पांडेय और भागवत चार्य कन्हैया द्विवेदी ने बताया कि महायज्ञ में सभी देवी देवताओं का आह्वान पूजन किया जाता है इस वैदिक कर्मकांड से यज्ञ में सभी देवता भी विराजमान होते हैं। ऐसा माना जाता है कि महायज्ञ का धुआं जहां तक पहुंचता वहां पूरे और सतगुरु का संचार होता है उन्होंने कहा कि यज्ञ का उद्देश्य अपने जीवन को समझने तथा दूसरे व्यक्तियों की सेवा करना होता है। यज्ञ में बैठने के पश्चात करुणा ममता एवं वात्सल्य का भाव जागृत होना चाहिए। इस शोभायात्रा में शामिल पूर्व प्रधान लालबहादुर सिंह, गौरव मिश्रा, पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह, जितेंद्र, जमुना सिंह, विनीत पांडे ,लल्लन सिंह, सोनू सिंह, बबुआ सिंह ,अरविंद सिंह, सोमनाथ, गोधन सिंह, मनोज, राजेंद्र, सौरभ पांडे, आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version