Site icon SPV

सकुशल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन होने के बाद गोला पुलिस ने लिया राहत की सांस

कोतवाल ने मूर्ति आयोजको को दिया बधाई

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गोला उपनगर के पक्का घाट एवम ग्रामीण क्षेत्र में नदी के तट पर बने घाटों पर सोमवार को कुल मिला कर 165 दुर्गा प्रतिमाओं के देर रात सकुशल एवम शांति पूर्वक विसर्जन होने के बाद गोला पुलिस राहत की सांस लेते हुए शांति ब्यवस्था में सहयोग करने के लिए आयोजक मंडल को बधाई दिया है। अब मात्र दो प्रतिमाएं शेष है।जो दिन बाद विसर्जित होगी।प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र में नगर और ग्रामीण मिलाकर कुल 167 रजिस्टर्ड दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित हुई थी। जिसमे 40 गोला उपनगर में व 127 देहात क्षेत्र में स्थापित थी।प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार से ही आरम्भ था ।अधिकांश प्रतिमाएं देहात क्षेत्र की शनिवार को ही विसर्जित कर दी गयी ।लेकिन कुछ देहात व नगर की 40 प्रतिमाएं शेष रही ।जिनका विसर्जन सोमवार को शांति पूर्वक सकुशल देर रात सम्पन्न हुआ ।विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद गोला पुलिस राहत की सांस लिया।कोतवाल गोला ने इस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में लगे पुलिस जवान अधिकारी व आयोजक मंडल को बधाई दिया है।

Exit mobile version