Site icon SPV

सड़क पर वर्षों से बह रहा गंदा पानी, स्वच्छता अभियान को लग रहा पलीता, जन प्रतिनिधि मौन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के नई बाजार घटुली जंगल रसूलपुर चिलहिया टोला के ग्रामीण विगत दस वर्षों से जल लमाव की समस्या से परेशान है। यहां सड़क तो बन गई है लेकिन नाली न बनने की वजह से घरों के इसे निकालने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता है जिससे इस रोड पर लोग पैदल आने-जाने से भी कतराते हैं। नई बाजार चौक से लगभग 500 मीटर पश्चिम चिलहिया टोला में जाने के लिए 10 वर्ष पहले सड़क तो बन गई लेकिन नाली नहीं बन पाई। ग्रामीणों का कहना है कि यहां दो-दो स्कूल थे जिसमें से एक स्कूल तो बंद हो गया सिर्फ इस वजह से की सड़क पर गंदा पानी बहता है और दूसरे स्कूल में जाने के लिए छात्रों ने दोस्त दूसरा रास्ता चुन लिया। जल जमाव की यह समस्या ग्रामीण विगत 10 वर्षों से झेल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां संसद से लेकर विधायक तक आते जाते हैं इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है गांव के लोग गंभीर बीमारियों के खतरे के बीच जीवन बसर कर रहे हैं।

Exit mobile version