Site icon SPV

पीपीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई बाइक लिफ्टर गिरोह की गिरफ्तारी हुई 10 बाइक बरामद

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर पीपीगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लुटेरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार,गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठित अपराध करने वाले गिरोहों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में पीपीगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग पीपीगंज कस्बे के एक स्कूल के पास चोरी की योजना बना रहे हैं।सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने बाकी आठ मोटर साइकिलें पीपीगंज थाना क्षेत्र के गुरम पोखरा स्थित झाड़ियों में छुपाई हुई हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं पकड़े गए दोनों आरोपी बाल अपराधी हैं। पुलिस ने उन पर मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह उपनिरीक्षक शेर बहादुर यादव नितिन श्रीवास्तव अजीत यादव हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह दातात्रेव सिंह संजीव कुमार यादव कांस्टेबल सत्यवीर सिंह अमरनाथ यादव में शामिल रहे।

Exit mobile version