स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर -आज कृषि विभाग द्वारा जनमानस में मिलेट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय एक दिवसीय मिलेंट्स महोत्सव एवं रोड शो का आयोजन पी.जी. कालेज से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी नेे फीता काटकर, कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा बाईक सवार कर्मचारी एवं पैदल कृषक तथा महिलाओ द्वारा जागरूकता लाने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि श्री अन्न में पोषक तत्वों का भण्डार होता हैं, फाइबर व खनिज अधिक मात्रा में होते हैं। श्री अन्न उबड़-खाबड़ जमीन, कम उत्पादक जमीन एवं बिना उर्वरक के तथा वहाँ भी उगाया जा सकता हैं जहाँ सिंचाई की सुविधा नही है। जनपद में लगभग 18 हजार हैं० में बाजार की खेती की जाती है। जिसके खरीद के लिए 6 बाजरा क्रय केन्द्र करण्डा, नन्दगंज, सादात मण्डी, जमानिया, यूसुफपुर मण्डी, करीमुद्दीनपुर मण्डी प्रस्तावित है। बाजरे के खरीद के लिए किसान भाई समय से पंजीकरण करा ले और अपने बाजरे को 2625.00 रू० प्रति कुं० की दर से बेच सकते है। यह बात जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अन्तर्गत आयोजित मिलेट्स महोत्सव में कही।
उप कृषि निदेशक ने बताया गया कि जनपद में कृषि विभाग द्वारा मिलेंट्स (श्री अन्न) को बढ़ावा देने के लिए कृषकों में इस वर्ष खरीफ में कुल 9.6 कुंतल ज्वार, 27.02 कुंतल सांवा, 29.28 कुंतल मन्दुआ के मिनीकिट किसानों में निःशुल्क वितरण भी किया गया है। भारत सरकार एवं उ०प्र० सरकार के सहयोग से मिलेट्स को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चल रहा है। वर्ष 2023-24 में 23 प्रतिशत श्री अन्न का निर्यात किया गया है और विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई। जनपद गाजीपुर नदियों से घिरा क्षेत्र होने के कारण किसान नदियों के तटवर्ती एवं जोखिम भरे क्षेत्रों में श्री अन्न की खेती कर रहे है। कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विकास पालक अभिकरण, दोनो कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, कृषक उत्पादक संगठन के सदस्य और बडी संख्या में महिलाओं ने रोड शो में सहभागिता की पूरे शहर में रोड शो के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि व्यक्ति भोज्य पदार्थों में इसको शामिल करें