स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट
अयोध्या।
मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद अयोध्या में ब्लॉकों से स्वीकृत गांव पंचायतों द्वारा कराए गए पक्के कार्यों के सामग्री मद के वर्षों से बिल फीड ना किए जाने और एफ टी ओ न सृजित किए जाने तथा कई सालों से संचित गांव कोष का पैसा गांव निधि में न स्थानांतरित किए जाने सहित अपनी वर्षों से लंबित 8 सूत्रीय मांगों को जिला प्रशासन द्वारा न पूरा किए जाने के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधान संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने अपने पदाधिकारियों व सैकड़ों प्रधानों के साथ मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या केके सिंह को ज्ञापन सौंपा और मुद्दों पर वार्ता की वार्ता सकारात्मक रही मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी मुद्दों को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने पत्रकारों के पूछे जाने पर बताया कि जनपद के सभी प्रधान अपनी मांगों को लेकर लामबंद है और यदि जनपद अयोध्या में मनरेगा बिलों की फीडिंग आज से न शुरू हुई तो कल प्रधान संघ जनपद के सभी ब्लॉकों पर धरना करेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पूरा अंकुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा मोहम्मद नईम, ब्लॉक अध्यक्ष सोहावल अनुराग सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर पिंटू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष तारून कक्कू सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर विशाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष रनविजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष रक्षाराम यादव, जिला उपाध्यक्ष अनुराग सिंह मिल्कीपुर, जिला महासचिव सोनू यादव, जिला महासचिव अनूप वर्मा, जिला महासचिव नदीम मलिक, जिला महासचिव जयभान सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शेखर सिंह, दुर्गा प्रसाद निषाद, राजा, रामचंदर, लालजी वर्मा, अनिल कुमार, समरजीत सिंह, प्रवेश कुमार, राजेश तिवारी, राज बब्बर यादव, नाथ यादव, राम चंद्र सारंगपुर, रविन्द्र कुमार, काशीराम, माया देवी, दयावती, विजय कुमार रंजन, अविरल दूबे, ऊदल यादव सहित सैकड़ों प्रधानगण मौजूद रहे।।