Site icon SPV

सात दंपतियों को सुलह कराकर कर हंसी खुशी माहौल में दी विदाई

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में 13 अक्टूबर 2024 को पुलिस लाइन प्रांगण में महिला सहायता प्रकोष्ठ /परिवार परामर्श केन्द्र गाजीपुर में पति-पत्नी के विवाद से सम्बन्धित कुल 26 प्रकरण को सुना गया जिसमें काफी समय से विवादित चल रहे 07 प्रकरण में दोनो पक्षो को बैठाकर मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी खुशी से गिले शिकवे भुलाकर विदाई करायी गयी । 05 प्रकरण में मध्यस्ता विफल होने के कारण विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई एवं 04 परिवारिक विवाद में कुशलता प्रकट होने के बाद पत्रावली बंद कर दी गई, शेष परिवारिक विवाद में एक पक्ष अनुपस्थित होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र,विरेन्द्र नाथ राम,सोनिया सिंह,महिला सहायता प्रकोष्ठ नीतू मिश्रा, महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी, महिला आरक्षी रोली सिंह, होमगार्ड विमला देवी, पीआरडी गीता देवी आदि लोग प्रमुख थे ।

Exit mobile version