Site icon SPV

दशहरा मेला घूमने जा रहे हैं, तो बच्चे की जेब में डाल दें मोबाइल नंबर

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। जिले में धूमधाम से नवरात्रि का त्योहार मनाने के बाद लोग 12 अक्टूबर को दशहरा मनाएंगे। ऐसे में कई जगहों पर मेले लगाए जाते हैं या फिर रावण जलाने का कार्यक्रम होता है। जिसमें हजारों-लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। अब अगर मेला देखने के लिए या रावण दहन के लिए आप पत्नी या फैमिली या बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो बेहतर होगा आप कुछ बातों का ध्यान रखें, खासकर बच्चों का। इस लेख में हम बच्चों के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बच्चों की सुरक्षा को लेकर सचेत रह सकते हैं।बच्चों के साथ अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो उनका हाथ पकड़कर रखें, वो जितना भी हाथ छुड़ाकर जाने की कोशिश करें उनका हाथ कभी ना छोड़ें। बता दें, मेले या झूले जैसी चीजों को देखकर बच्चे सबसे ज्यादा इन चीजों की तरफ भागते हैं, ऐसे में माता-पिता उनसे बिछड़ जाते हैं। अगर आप दशहरा देखने के लिए जा रहे हैं, तो कोशिश करें, ये बात उन्हें भी समझाकर रखें कि मां-बाप का हाथ नहीं छोड़ना है।दशहरा का मेला बच्चों को बेहद पसंद आता है, वहां पहुंचते ही उन्हें अलग-अलग जगह घूमने का मन करता है। ऐसे में बच्चे नजरे बचाकर कहीं दूर चले जाते हैं या आंखों से ओझल हो जाते हैं। इस दौरान उन्हें भीड़ में ढूंढ पाना मुश्किल हो जाता है, और ऐसा होने पर बच्चा खो भी सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए उनकी जेब में अपना नाम, घर का पता और मोबाइल नंबर की एक पर्ची रख दें। इससे अगर बच्चा कहीं खो भी जाता है, तो किसी और को मिलने पर आपको वो शख्स आसानी से संपर्क कर सकता है।जैसा कि हम सभी जानते हैं, मेले में कितनी ज्यादा भीड़ आती है और इस दौरान सामान खोने का भी डर रहता है। अगर आप चाहते हैं, मेले में कोई आपका सामान चोरी ना कर ले, तो बेहतर होगा आप समय-समय पर अपनी चीजों को चेक करते रहें। जब भी मेले में जाएं, अपना फोन और बाकी की कीमती चीजें टाइम टू टाइम देखते रहें।अगर आप मेला या रावण दहन देखने जा रहें हैं, तो बेहतर होगा फैमिली के साथ या खुद भी अकेले भीड़ में ना घुसें। इससे भगदड़ मचने की संभावना ज्यादा रहती है, और लोग दबकर मर भी सकते हैं। यही नहीं, जब भी रावण दहन होता है तो लोग एकदम से पीछे की तरफ चलते हैं, इस तरह भीड़ से निकल पाना काफी मुश्किल रहता है। अगर आप जा रहे हैं, तो कोशिश करें भीड़ से कुछ दूरी ही बनाकर चलें।भीड़ वाली जगह कोई भी हो जेब कतरी हर जगह होते हैं, वो मौका पाते ही या तो फोन निकाल लेते हैं या फिर जेब से पर्स खींच लेते हैं। यही नहीं, भीड़ वाली जगहों पर महिलाओं के साथ भी गलत हरकतें होती है, इसलिए बेहतर होगा आप भीड़ से हटकर ही खड़े हो।

Exit mobile version