स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर के पैरा पावरलिफ्टिंग के खिलाड़ी विनय कुमार के गोरखपुर जनपद आगमन पर गोरखपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसियेशन,रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम परिवार व यू पी स्पोर्ट्स आर्गेनेशन द्वारा सम्मान समारोह में ‘ पूर्वांचल खेल गौरव गौरव सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया। इजिप्ट में आयोजित विश्व कप पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोरखपुर के विनय कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर गोरखपुर के साथ ही प्रदेश युवा देश का मान बढ़ाया था विनय ने 18 वर्ष आयु वर्ग में 59 किलो कैटेगरी में 120 किलो का वजन उठाकर प्रतियोगिता के तीसरे दिन एक इतिहास रच दिया गोरखपुर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पावरलिफ्टिंग में पहली बार ऐसा हुआ है कि गोरखपुर के एथलीट ने विश्व कप में विश्व रेकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर स्टेडियम में तिरंगा फहराया और भारत का मान रखा इसके पहले एथलेटिक्स में गोरखपुर के पुनीत मल्ल ने भी जर्मनी में गोला फेक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था परंतु पावर राफ्टिंग में भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और गोरखपुर के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए यह एक उदाहरण प्रस्तुत होगा और अन्य को इससे प्रेरणा मिलेगी गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र से कोहता रूप ग्राम के निवासी विनय तीन बार के जूनियर नेशनल चैंपियन रहे हैं और उत्तर प्रदेश का यह पैरा पावरलिफ्टिंग एथलीट है। सम्मान कार्यक्रम में मंजीत कुमार श्रीवास्तव बाबू ने विनय जी का स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दि ।कार्यक्रम का संचालन अर्गनागेशन उपाध्यक्ष ई संजीत श्रीवास्तव ने किया ।इस अवसर पर उप जिला खेल अधिकारी सरवर आजाद, क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र पटेल, बृजेश कुमार वॉलीबॉल कोच, अशोक शाही कोच, अविनाश दूबे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,संजय श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, मणि जीआदि तमाम लोग उपस्थित थे । सभी का आभार मंजीत कुमार श्रीवास्तव (बाबू) ने व्यक्त किया।