स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। शारदीय नवरात्र और दशहरा पर्व पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। जो भी मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थ बिक्री करते पकड़ा जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह निर्देश विभागीय अधिकारियों संग ली बैठक में डीएम आर्यका अखौरी दिए।इस दौरान डीएम खाद्य सुरक्षा मामलों में अधिनियम के प्राविधानों का प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं विनियमों को त्वरित गति से लागू करने को गठित जिला स्तरीय समिति को निर्देशित किए। नवरात्र में व्रत, दशहरा, दीपावली समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए। छोटा-बड़ा बाजार हर तरफ विभागीय टीम की दस्तक होना चाहिए। निर्देशित किए कि किट्टू, सिंघाड़ा, साबुदाना, दूध, देशी घी, खोआ, फल आदि खुले में बिकने वाले सामानों की सघन जांच की जाए। व्रत आहार, खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही खुले में बेचने वाले दाल, चायपत्ती, मसाला, पनीर का भी नमूना लेकर जांच को भेजा जाए। दूध में यूरिया, डिटरजेन्ट, केमिकल आदि की मिलावट न होने पाए।