Site icon SPV

सड़क दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते आवारा पशु, जिम्मेदार मौन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त

गाजीपुर। गो वंशीय छुट्टा पशुओं को पकड़कर गो आश्रम केन्द्रों में रखने के सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ये छुट्टा पशु अब सड़कों पर ही अपना आशियाना बना रहे हैं। जनपद के रेवतीपुर ब्लाक क्षेत्रों में आये दिन यह देखने को मिल सकता है। अवारा पशुओं के सड़कों पर धमाचौकड़ी से अनेकों वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। रेवतीपुर बस स्टैंड से लेकर सुकुलपुरा तक रात के अंधेरे में आवारा पशु अधिक की संख्या में मेन रोड पर आए दिन अपना आशियाना बना कर बैठे रहते हैं। व हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आस पास के किसान इनकी मौजूदगी से परेशान रहते हैं। क्योंकि ये किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की तमाम बड़ी योजनाओं मे गौशाला भी एक योजना है। और वह भी रेवतीपुर ब्लॉक मे संचालित है। लेकिन ऐसे पशुओं को कोई गौशाला तक पहुंचाने वाला नही है। इस कार्य में लगाए गए कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस काम से मुंह मोड़ लिया है। ताड़ीघाट बारा रोड पर रोजाना हजारों गाडियों का आवागमन होता रहता है और आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। पर किसी अधिकारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। किसानों तथा ग्रामीणों ने शासन और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए छुट्टा पशुओं को पशु आश्रम गृह तक पहुंचाने की मांग जनहित में की है।

Exit mobile version