स्वतंत्र पत्रकार विजन रिपोर्ट कमलेश कुमार
गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रस्ताव पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजनांतर्गत छह ग्रामीण मुख्य बाज़ारों (सादात ब्लॉक के जगदीशपुर बाज़ार में, जखनिया ब्लॉक के रेवरिया ग्रामीण बाज़ार में, मनिहारी ब्लॉक के छपरी ग्रामीण बाज़ार में, बाराचवर ब्लॉक के लखनौली ग्रामीण बाज़ार में, सदर ब्लॉक के चौकिया मोड़ बाज़ार में, मुहम्मदाबाद ब्लॉक के मलिकपुर ग्रामीण बाज़ार) में समुदायिक पथ प्रकाश की व्यवस्था हेतु सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है, सम्बन्धित ग्रामीण मुख्य बाज़ारों से सम्बन्धित प्रधानगण को सूचना दे दी गई है और उनकी उपस्थिति में कार्य कराया जा रहा है।