सूचना पाने के बाद भी नही पहुंची पुलिस
जनपद सीतापुर थाना सिधौली छेत्र के अंतर्गत ग्राम जनकपुर खेरिया में बीती रात अज्ञात चोरों ने 22 हजार रुपए लाखो रुपए के जेवर पर हाथ साफ किया वीरेंद्र सिंह पुत्र जगमोहन सिंह निवासी जनकपुर मजरे खेरिया ब्लाक पहला थाना तहसील सिधौली सीतापुर ने बताया की बीती रात चोरों ने घर के कमरे में लगे ताले को तोड़कर सोने की दो अंगूठी 1जोड़ी पायल एक माला सोने का चैन एक तोला एक कमर बिछुआ चांदी का नगद 22 हजार रुपए 16 साड़ी नई दो जोड़े कोट पेंट आदि लाखो रुपए के माल पर साफ किया हाथ साफ कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी कर ले गए अज्ञात चोर यह भी बताया थाना सिधौली पुलिस को सूचना दी गई पर अभी तक कोई पुलिस कर्मी नही पहुंचे घटना स्थल पर पहुंचे ब्लाक पहला प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र यादव ने कहा की पुलिस सत्ता के इशारों पर काम करती है कही चुनाव में पर्चा छीनना हो तो पहुंच जायेंगे पुलिस बहुत जल्दी जब कोई घटना हो जायेगी तो नही पहुंचेगी जनता परेशान हैं रातों की नींद हराम है
अपराध चरम सीमा पर है लगातार अपराध बढ़ रहा है क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं पर अभी तक कोई चोरी का खुलासा नहीं हुआ है जनपद सीतापुर में
थाना प्रभारी सिधौली बात की गई तो बताया की चोरी की घटना की जानकारी नही है