ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने मेहदावल विधायक से किया मुलाकात पत्रकारों की समस्या से कराया अवगत
संत कबीर नगर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी के आवास पर रविवार को पहुंचकर औपचारिक मुलाकात के इस मौके पर मां विंध्यवासिनी का चित्र भी दिया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक से पत्रकारों की समस्या को लेकर तमाम तरह की चर्चा जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने हर संभव पत्रकारों की मदद करने का आश्वासन दिया बताते चलें कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी लगातार संगठन हित में लगातार तैयार रहते हैं इस क्रम में उन्होंने मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी से मुलाकात किया उनके गांव कर्मा आवास पर पहुंच कर पत्रकारों की समस्या से अवगत कराया जिला अध्यक्ष ने विधायक से कहा कि पत्रकारों को तहसील स्तर पर मान्यता दिया जाए इसके लिए आप सदन में हमारी पत्रकारों की समस्या को उठाएं पत्रकारों को बस में छूट तथा अन्य सुविधाओं के साथ वेतनमान की व्यवस्था की जाए इसके लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र के पत्रकारों की समस्या को अवगत कराया जाए जिला अध्यक्ष की बात गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद विधायक ने कहा कि पत्रकारों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला है पत्रकारों सुविधा और सुरक्षा के लिए योगी सरकार संकल्पित है पत्रकारों की समस्या को सदन में उठाने का काम करूंगा