Site icon SPV

पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, लाभार्थी कृषकों के खुशी से खिले चेहरे

स्वतंत्र पत्रकार विजन रिपोर्ट कमलेश कुमार

गाजीपुर – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आज दिनांक 05.10.2024 को मा० प्रधानमंत्री द्वारा वैगेल, वाशिम महाराष्ट्र से 18वीं किस्त किसानों के खाते में हस्तानान्तरित किया गया। वाशिम महाराष्ट्र में आयोजित इस सम्मेलन का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त विकास खण्डों, कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज व कृषि विज्ञान केन्द्र आंकुशपुर में किया गया। उपलब्ध लिंक के माध्यम से सभी 16 विकास खण्डों व कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भारी संख्या में कृषक उपस्थित होकर सजीव प्रसारण में भाग लिए दूर-दराज के कृषकों को लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम में जोड़ा गया। पी०एम० किसान की 18वीं किस्त पाकर सभी 424044 लाभार्थी कृषकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर उप कृषि निदेशक गाजीपुर ने कृषि दिज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज व जिला कृषि अधिकारी गाजीपुर ने कृषि विज्ञान केन्द्र आंकुशपुर में उपस्थित रहें। सभी विकास खण्डों में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) की देख-रेख में कार्यक्रम कराया गया। पी०एम० किसान योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा भूमि अंकन, ई०के०वाई०सी० व एन०पी०सी०आई० को अनिवार्य कर दिया गया है। जनपद में 424044 कृषकों का उक्त सभी शर्ते पूर्ण हैं और 18वीं किस्त उन्हीं के खाते में भेजी गयी है। भूमि अंकन, ई०के०वाई०सी व एन०पी०सी०आई० से वंचित कृषक अविलम्ब अपना यह कार्य पूर्ण करा लें, जिससे योजना का लाभ पा सकें।

Exit mobile version