गाजीपुर के जलालाबाद के डालिम्स सनबीम स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अपने स्वयं की मेहनत से तैयार विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में शारीरिक संरचना, पर्यावरण समस्या, भागौलिक रचना आदि चीजों पर पूरी ध्यान आकृष्ट किया गया। स्कूल में मौजूद अभिभावकों ने भी काफी खुशी जताई और अपने बच्चों का भिविष्य के प्रति सन्तुष्ट नजर आए वहीं इस पूरी विज्ञान प्रदर्शनी को क्षेत्र के अन्य लोगो ने काफी तारीफ की विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान बच्चों ने अपने अपने तैयारी को इंग्लिश भाषा में विस्तृत तरीके समझाने का भरपूर प्रयास काफी सराहनीय रहा। प्रदर्शनी के दौरान बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिला प्रतिभा दिखाते हुए बच्चों ने कई रचनाओं को तुरंत करके दिखाया साथ में कई गंभीर सवालों का काफी शालीनता से सही सही जवाब भी दिया।