Site icon SPV

पेड़ गिरने से बुजुर्ग की हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।


स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट
हैदरगंज/बीकापुर।
हैदरगंज थाना क्षेत्र के माझा सोनौरा निवासी 62 बर्षीय बुजुर्ग की पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे की बताई जाती है। बताया गया कि गांव निवासी बुजुर्ग राम मुन्दर यादव गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे घर के समीप बाग में स्थित नलकूप के पास बैठे थे। इसी दौरान बारिश और तेज हवा के चलते आम का एक पेड़ अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में आने से पेड के नीचे दबकर बुजुर्ग की की मौत हो गई। प्रधान श्रवण शर्मा ने बताया कि सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची हैदरगंज पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना तहसील प्रशासन को भी दी गई है।

Exit mobile version